Cg Vyapam Mahila Paryavekshak Best Book 2023 PDF Download महिला सुपरवाइजर एग्जाम के लिए बुक

Cg Vyapam Mahila Paryavekshak Best Book 2023 PDF Download महिला सुपरवाइजर एग्जाम के लिए कौन सा बुक आपके लिए बेस्ट होगा। मार्किट में कौन कौन से बुक चल रही है, उन बुक में क्या क्या फैसिलिटी है कुछ बुक में क्या चीज की कमी है पूरा डिटेल में मैं आपको बताने वाला हूँ और आपके लिए कौन सा बुक बेस्ट होगा मैं उसको सजेस्ट करने वाला हूँ।

BRAHMASTRA SAMANYA HINDI BOOK

Chhattisgarh Mahila Paryavekshak Book 2023

Chhattisgarh Mahila Paryavekshak Book 2023 की बात की जाये तो 350 रुपया में मिल जायेगा महिला पर्यवेक्षक जिसमे बालविकास पूरी जानकारी  देखने को मिलेगी जैसा उम्मीद आप कर रहे हैं इस बुक से कि जितना ज्यादा हमको जो बालविकास का सेक्शन है  इसके अलावा मैप है, रीजनिंग है और सामान्य ज्ञान है। छत्तीसगढ़ का GK है। उसके बाद भूगोल है, संविधान है थोड़ा थोड़ी इसमें बिल्कुल दिया हुआ है 

Chhatisgarh Mahila Avam Bal Vikas Vibhag Pary Book 2023

Chhatisgarh Mahila Avam Bal Vikas Vibhag Pary

Chhatisgarh Mahila Avam Bal Vikas Vibhag Pary की बात की जाये तो 325 रुपया Online Amazon में मिल जायेगा Chhatisgarh Mahila Avam Bal Vikas Vibhag Pary प्रस्तुत पुस्तक आँगनवाड़ी सुपरवाइजर, वर्कर एवं हैल्पर भर्ती परीक्षा’ के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रकाशित की गई है। Mahila Paryavekshak परीक्षा की वर्तमान पद्धति तथा अद्यतन पाठ्यक्रम पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति.उपयोगी है। Cg Mahila Supervisor Book 2023 पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित विशेष पठन-सामग्री तथा प्रत्येक भाग के अंत में बहु-विकल्पीय प्रश्न हल-सहित दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक बुक 2023 परीक्षार्थियों की बेहतर जानकारी के लिए पुस्तक में पूर्व परीक्षा-पत्र भी हल सहित सम्मिलित किया गया है। 

Cg Mahila Supervisor Book 2023


Cg Mahila Supervisor Book Review


Cg Mahila Supervisor Book Hariram Patel

Chhattisgarh Paryashak Sidhi Bharti Book 2023

Chhattisgarh Paryashak Sidhi Bharti Book

Cg Mahila Supervisor Book 2023 इस Book की बात की जाये तो 325 रुपया Online Amazon में मिल जायेगा किताबें पढ़ना कर महिला पर्यवेक्षक पूरी तरह तेयारी कर सकते है  किताब में छत्तीसगढ़ की Gk मिल जायेगा Chhattisgarh Paryashak Sidhi Bharti Book 2023 में परीक्षा से संबंधित प्रायः सभी महत्त्वपूर्ण विषयों पर पर्याप्त पठन एवं अभ्यास-सामग्री उपलब्ध करवायी गई है जिसकी रचना संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा की गई है। Cg Mahila Supervisor Book में प्रस्तुत बहुसंख्य अभ्यास-प्रश्नोत्तरों के समुचित अभ्यास द्वारा अभ्यर्थी निस्संदेह अपने बुद्धि.कौशल तथा सरलता एवं तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने की क्षमता का पर्याप्त विकास कर सकेंगे। 

Cg Mahila Supervisor Ke Liye Book


Cg Vyapam Mahila Supervisor Book


Cg Mahila Supervisor Vacancy 2023 Book

Success Mahila Supervisor Book 2023

Cg Vyapam Mahila Paryavekshak Best Book 2023 PDF Download

Cg Mahila Supervisor Book Pdf In Hindi इस Book की बात की जाये तो 380 रुपया Online Amazon में मिल जायेगा Success Mahila Supervisor अभ्यास हेतु दिए गए प्रश्नोत्तरों में अधिकतर पूर्व वर्षों की परीक्षाओं पर आधारित प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है तथा सभी प्रश्न योग्य एवं अनुभवी जनों द्वारा कुशलतापूर्वक हल किए गए हैं। CG Female Supervisor Book 2023 इस पुस्तक की मदद से परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति तथा उन्हें सरलता से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे और आगामी परीक्षा में स्वयं को आत्मविश्वास सहित, सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकेंगे। Chhattisgarh Mahila Supervisor Book 2023 पुस्तक में प्रस्तुत उत्कृष्ट पठन एवं अभ्यास.सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’ समान सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपके अध्ययन तथा अभ्यास का संयोजन इस परीक्षा में आपकी सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।

Cg Mahila Supervisor Best Book 2023

Cg Mahila Supervisor Ke Liye Best Book 2023


Cg Mahila Supervisor Vacancy 2023 Book List

Cg Vyapam Mahila Paryavekshak Best Book 2023 PDF Download

PDFDownload

Cg Mahila Supervisor Ke Liye Best Book


Cg Mahila Supervisor Vacancy 2023 Best Book


Chhattisgarh Mahila Supervisor Book

CG Female Supervisor Book 2023

1. यदि भीख मांगने के प्रयोजन के लिए कोई व्यक्ति, बालक का अंगोच्छेदन करता है या उसे विकलांग बनाता है तो उस पर कार्यवाही की जा सकेगी

  1. (A) 3 वर्ष तक का कारावास और 50 हजार जुर्माना
  2. (B) 3 से 5 वर्ष तक का कारावास व १ लाख
  3. (C) 7 वर्ष तक का कारावास व १ लाख जुर्माना
  4. (D) 7 से 10 वर्ष तक का कारावास व 5 लाख

2. यदि कोई दहेज ऐसी स्त्री से भिन्न, जिसके विवाह के संबंध में यह दिया गया है किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जाता है। यदि वह दहेज विवाह से पूर्व प्राप्त किया गया J था तो स्वी को किस नियत तिथि तक अंतरित करवा होगा ?

  1. (A) विवाह के माह के भीतर
  2. (B) विवाह के 3 माह के भीतर
  3. (C) विवाह के 6 माह के भीतर
  4. (D) विवाह के 1 वर्ष के भीतर

3. किशोरी बालिकाओं के आदर्श वजन के संबंध में विलिखित विकल्पों में क्या सही है?

  1. (A) कुपोषित 17.5 BMI से कम, सामान्य 17.5-23 BMI तक, अत्यधिक वजन 30 BMI से अधिक
  2. (B) कुपोषित 18.5 BMI से कम, सामान्य 18.525 BMI तक, अत्यधिक वजन 30 BMI से अधिक
  3. (C) कुपोषित 21.5 BMI से कम, सामान्य 21.525 BMI तक, अत्यधिक वजन 25 BMI से अधिक
  4. (D) कुपोषित 21.5 BMI से कम, सामान्य 21.5-25 BMI तक, अत्यधिक वजन 30 BMI से अधिक

4. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित वजन त्यौहार के अनुसार राज्य में कुपोषण की दर वर्ष 2012-13 व वर्ष 2022-23 में क्रमश: है-

  1. (A) 40.05% 31.3%
  2. (B) 40.05% 17.76%
  3. (C) 37.7% 32.2%
  4. (D) 30.13% व 19.86%

5. नवीन बाल विकास मानक के आधार पर तैयार वृद्धि निगरानी चार्ट में यदि किसी बच्चे का वजन “नारंगी पट्टी” में आता है तो उसे माना जाएगा-

  1. (A) अत्यधिक वजन का कुपोषित
  2. (B) सामान्य वर्ग
  3. (C) मध्यम कुपोषित
  4. (D) गंभीर कुपोषित

6. घरेलू हिंसा संबंधित प्रत्येक आवेदन की प्रथम सुनवाई तथा निस्तारण क्रमशः कितने दिनों के भीतर करना आवश्यक है ?

  1. (A) 7 दिन, 60 दिन
  2. (B) 3 दिन, 30 दिन
  3. (C) 3 दिन, 60 दिन
  4. (D) 7 दिन, 90 दिन

7. गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां के संबंध में सत्य है-

  1. गर्भवती महिला को प्रतिदिन 300 कैलोरी एवं 15 ग्राम प्रोटीन की अतिरिक्त मात्रा की
    आवश्यकता होती है।
  2. गर्भवती महिला गर्भकाल में कम से कम 3 जांच कराएं।
  3.  प्रथम 3 माह में औसतन आधा किलोग्राम प्रतिमाह वजन बढ़ना चाहिए।
  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 1 व 2
  • (c) केवल 2 व 3
  • (d) 1, 2 व 3

8. आयोडीन की कमी से निम्न बीमारियां हो सकती है-

  1. धंधा
  2. एनीमिया
  3. बौनापन
  4. गर्भपात / मृत प्रसव
  • (a) 1,2,3
  • (b) 2,3,4
  • (c) 1,2,4
  • (d) 1,3,4

9. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हितग्राही पात्रता में शामिल है।

  1. कन्या, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत जारी राशन कार्ड धारित परिवार की हो।
  2. एक परिवार की अधिकतम 2 कन्याएं लाभान्वित की जा सकेगी।
  3. कन्या के प्रथम विवाह पर ही यह सहायता देय होगी।
  4.  सामूहिक विवाह में सम्मिलित होना अनिवार्य नहीं है।
  • (a) केवल 1
  • (b) 1 व 2
  • (c) 1, 2 व 3
  • (d) 1, 2, 3 व 4

10. प्रदेश में चलाए जाने वाले सक्षम योजना का विस्तार करते हुए वर्ष 2017-18 में किन हितग्राहियों को इस योजना के लिए पात्र माना गया है-

  1.  एचआईवी पॉजिटिव
  2. यौन उत्पीड़ित
  3. तृतीय लिंग समुदाय
  • (a) केवल 1 व 2
  • (b) केवल 2 व 3
  • (c) केवल 1 व 3
  • (d) 1, 2 व 3

11. मिशन शक्ति के अंतर्गत सामर्थ्य उपयोजना के तहत कौन सी योजनाएं शामिल है

  1. पीएम मातृ वंदना योजना
  2. शक्ति सदन
  3. सखी निवास
  4. सखी वन स्टॉप सेंटर
  • (a) केवल 1
  • (b) केवल 1 और 2
  • (c) 1,2 afte 3
  • (d) 1,2,3 और 4

12. किशोरी बालिकाओं के लिए योजना (schemes for adolescent girl) SAG का क्रियान्वयन पूरे देश में कब से किया जा रहा है ?

  1. (a) 1 अप्रैल 2014
  2. (b) 1 अप्रैल 2016
  3. (c) 1 अप्रैल 2018
  4. (d) 1 अप्रैल 2020

13. आदिवासी क्षेत्रों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने के लिए मापदंड रखा गया है-

  1. (a) 50 100 जनसंख्या पर मिनी आंगनबाड़ी
  2. (b) 100 200 जनसंख्या पर मिनी आंगनबाड़ी
  3. (c) 150 300 जनसंख्या पर 1 मिनी आंगनबाड़ी
  4. (d) 150 400 जनसंख्या पर एक मिनी आंगनबाड़ी

14. राष्ट्रीय स्तर पर पोषण अभियान अंतर्गत 0 से 6 वर्ष आयु समूह के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में विद्यमान कुपोषण में प्रतिवर्ष कितने प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है ?

  1. (a) 1%
  2. (b) 5%
  3. (c) 2%
  4. (d) 4%

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है 

1 thought on “Cg Vyapam Mahila Paryavekshak Best Book 2023 PDF Download महिला सुपरवाइजर एग्जाम के लिए बुक”

Comments are closed.