CG D.el.d Second काउंसलिंग 2023 आवेदन लिंक CG D.El.Ed Counselling 2023 Apply Link

CG D.El.Ed Second Counselling 2023 Apply Link छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सम्बद्धता प्राप्त डाइट / बी. टी.आई / अनुदान प्राप्त अशासकीय बी.टी.आई. व गैर अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों / संस्थानों में संचालित D.El.Ed पाठ्यक्रम 2023-24 में प्रवेश हेतु CG D.El.Ed Counselling 2023 किया जाना है जिसमे CG व्यापम द्वारा आयोजित Pre D.El.Ed Exam 2023 के प्राप्तांक के आधार अनुसार ऑनलाइन आबंटन के माध्यम से संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा किया जायेगा

.

CG D.El.Ed Second Counselling 2023

Counselling का नाम CG D.El.Ed
फुल फॉर्मDiploma Elementry Education
Counselling स्तर राज्य स्तर
पात्रता 12वीं पास
आवेदन की प्रारंभिक तिथि17/08/2023
आवेदन अंतिम तिथि23/08/2023
आवेदन की Second प्रारंभिक तिथि29/09/2023
आवेदन अंतिम तिथि03/10/2023

CG D.El.D Counselling Date 2023

आवेदन की प्रारंभिक तिथि17/08/2023
आवेदन अंतिम तिथि23/08/2023

CG D.El.D First Counselling 2023
CG D.El.Ed Counselling 2023 Apply Link

CG D.El.D Second Counselling 2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि29/09/2023
आवेदन अंतिम तिथि03/10/2023

CG D.El.D Counselling Date 2023

CG D.El.D Counseling 2023 Eligibility

CG D.El.D पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता :- 

  1. CG D.El.D पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर (हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा) में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  2. छ.ग. राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को डी.एल.एड. प्रवेश नियम के अनुसार अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान होगा।
  3. आयु सीमा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2023 की स्थिति में 17 वर्ष होगी तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (Non क्रिमीलेयर) व संवर्ग के अभ्यर्थियों को छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार छूट की पात्रता होगी।

CG D.El.D Counseling 2023 Document

ऑनलाइन पंजीयन प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जिनकी आवश्यकता होगी :-

  1. CG Pre D.El.D परीक्षा 2023 की अंकसूची |
  2. अर्हकारी परीक्षा- हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट (10+2) परीक्षा की अंकसूची ।
  3. जन्मतिथि हेतु 10वीं / 12वीं की अंकसूची या सक्षम अधिकृत प्राधिकारी / संस्था से प्रदान किया गया
  4. जन्म प्रमाण पत्र ।
  5. आरक्षित वर्ग व संवर्ग हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र ।
  6.  छ.ग. डी. एड. प्रवेश नियम 2007 के 3 (ख) के तहत छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी संबंधी
    प्रमाण पत्र ।

CG D.El.D Counseling 2023 Process

ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया :-

  • अभ्यर्थी छ.ग. डी. एड. प्रवेश नियम 2007 का अध्ययन कर लेवे, आबंटन प्रक्रिया इसी प्रवेश नियम अनुसार किया जा रहा है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण ( Online Registration ) जहां पर इंटरनेट की सुविधा हो, अपनी सुविधानुसार घर पर किसी सायबर कैफे में, किसी इंटरनेट पार्लर पर कर सकते हैं।
  • कम्प्यूटर सिस्टम में chrome 22 / Firefox अथवा उससे उच्च क्षमता वाले ब्राउजर का होना आवश्यक है।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं विकल्प फार्म भरने हेतु जाने से पूर्व आपको निम्नांकित दस्तावेज अपने साथ में अवलोकन हेतु रखने चाहिये, जैसे- प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2023 की अंकसूची (रोल नंबर प्रविष्टि के लिए) 10+2 की अंकसूची ( प्राप्तांक भरने के लिए) संस्थाओं एवं वहाँ उपलब्ध सीटों की सूची वेबसाइट के होम पेज पर भी दी जायेगी।

CG DELED Second College List 2023-24

CG DELED College List 2023-24Download PDF
CG DELED Second रिक्त सीट List 2023Download PDF

CG D.El.Ed Counselling 2023 Apply Link

Notifications PDF LinkClick Here
Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
All Latest Govt JobsClick Here


Join Our Official Group

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है