Cg College Students Free Bus From PDF Download छत्तीसगढ़ कॉलेज छात्र फ्री बस सुविधा फार्म कैसे भरें


Cg College Students Free Bus From PDF Download छत्तीसगढ़ में किसी भी शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। आप सबको पता है कि 15 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा घोषणा किया गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी छात्रो को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन यानि कि घर से कालेज और कालेज से घर आने जाने के लिए आपलोग को फ्री में बस उपलब्ध कराई जाएगी।


Chhattisgarh College Chatro Muft Bus Seva

Chhattisgarh College Free Bus Service जिसके बाद से उच्च शिक्षा विभाग ने फाइनली आदेश जारी कर दिए। इस आदेश में स्पष्ट बताया गया कि आप लोग निशुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए किस प्रकार से आप लोग को फॉर्म को भरना है। फॉर्म को आप लोग को भर कर कब तक आपके महाविद्यालय में जमा करना है। इस सुविधा का लाभ प्राइवेट महाविद्यालय पढने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा कि नहीं। कितना दूर तक आपलोग को निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिर आप लोग को बताने वाला हूँ कि फॉर्म भरने के बाद कब तक आप लोग को फ्री में बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस Post में आप लोग को पूरा डिटेल जानकारी देने वाला हु |

Chhattisgarh College Free Bus Service Notice

CG College Free Bus Service Notice छत्तीसगढ़ कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय ब्लाक- 03 द्वितीय एवं तृतीय मंजिल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) द्वारा 18 अगस्त को Notice जारी किये गए है जिसमे 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संदेश के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई है कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिए बस के माध्यम से निशुल्क परिवहन सुविधा (Free Transport Facility ) उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त घोषणा का क्रियान्वयन किए जाने हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को इसके संबंध में निम्नानुसार जानकारी दिया जाता है 

CG College Free Bus Kab Se Start Hoga

Chhattisgarh Cm Bhupesh Baghel ( माननीय मुख्यमंत्री ) के द्वारा घोषणा के अनुसार इस योजना के तहत राज्य के सभी 27 जिलों में लगभग 100 बसें चलाई जाएंगी। CG College Free Bus Service बसें सुबह और शाम दो बार चलेंगी। बसों में सीटों की संख्या छात्रों की संख्या के आधार पर तय की जाएगी। यह सुविधा सितंबर से शुरू हो जाएगी। 

Chhattisgarh College Students Free Bus Service Eligibility

Chhattisgarh College Chatro Muft Bus Seva छत्तीसगढ़ निशुल्क बस परिवहन सुविधा वो केवल शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई कर विद्यार्थियों के लिए ही है। यानि कि जो विद्यार्थी शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई करते हैं उनके लिए ही घर से कॉलेज और कॉलेज से घर जाने के लिए निशुल्क बस परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई विद्यार्थी प्राइवेट या निजी महाविद्यालय पढ़ाई करता है उसके लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाएगी। यह केवल शासकीय महाविद्यालय पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए ही है। Chhattisgarh Cm Bhupesh Baghel द्वारा इस योजना से राज्य के लगभग 2 लाख छात्रों को लाभ होगा। यह छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करेगा और उन्हें कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी।

Cg College Students Free Bus Form Kaise Bhare

Cg College Students Free Bus Form Kaise Bhare  छात्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन करना होगा। CG College Chatro Muft Bus Seva आवेदन के साथ छात्रों को आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, और कॉलेज में प्रवेश पत्र की प्रति जमा करनी होगी।

1 प्रपत्र :- 

1 प्रपत्र नंबर को महाविद्यालय भरकर उच्च सचिव को भेजेंगे जैसे कि यहाँ प्रवेशित विद्यार्थी की संख्या और जिनको निशुल्क परिवहन सुविधा चाहिए उन विद्यार्थियों की संख्या यहां पर भरकर उसको उच्च शिक्षा विभाग को महाविद्यालय को भेज है।

Cg College Students Free Bus Form Kaise Bhare

2 प्रपत्र

2 प्रपत्र में कितने दूर तक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तक कि 20 किलोमीटर से भी अधिक दूरी वालों को यह निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन न तो यहां पर कोई ऐसा आदेश नहीं दिया गया कि अधिकतम कितने किलोमीटर वालों को उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर बस यह देखे कि 20 किलोमीटर से अधिक वालों की संख्या के लिए यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी। बाकी 10 तो जैसे फॉर्म भरने के बाद कहीं आदेश निकलता है तो उसके बारे में आपलोग को और जानकारी दे दूंगा।

Chhattisgarh College Chatro Muft Bus Seva

विद्यार्थी के लिए फॉर्म :-

जिसमें आप सब विद्यार्थी के लिए फॉर्म को किस प्रकार से भरना है। आपको यही फॉर्म को भरकर आपके महाविद्यालय में जो जमा करना पड़ेगा

  • प्रति के नीचे मैं यहां पर आप लोग को अपने महाविद्यालय का नाम भरना है
  • यहां पर आप लोग को अपना जो जानकारी है उसको आप लोग को भरना है

  1. विद्यार्थी का नाम
  2. कक्षा का नाम
  3. मोबाईल न (यदि हो तो)
  4. महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि
  5. बस रूट का नाम
  6. ग्राम / बस स्टॉप का नाम
  7. दूरी / से महाविद्यालय तक
  8. आने का समय/ लौटने का
  9. स्थान
  10. विद्यार्थी का नाम
  11. हस्ताक्षर
  12. पूरा पता

Cg College Students Free Bus From PDF Download

Students Free Bus From PDFDownload
New Job VacancyClick Here

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है