CG DELED काउंसलिंग 4Th आवंटन सूची (Merit List) 2023 यहां देखे CG DELED Counseling Allotment List 2023

CG DELED Counseling Allotment List 2023 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा 17 जून 2023 को छत्तीसगढ़ के प्रारंभिक शिक्षा (D.El.Ed.) कार्यक्रम में कई छात्रों ने Pre D.El.Ed. कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा दिया गया था। Chhattisgarh Pre D.El.Ed परीक्षा परिणाम 4 अगस्त, 2023 को सार्वजनिक CG Vyapam की वेबसाइट में जारी कर दिया गए। Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) Course प्रवेश के लिए अगस्त में Online Counseling प्रक्रिया की शुरुआत हुई। जिसमें CG D.El.Ed Counseling 2023 प्रथम काउंसलिंग के ऑनलाइन नामांकन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2023 थी। छत्तीसगढ़ DELED College Counseling Allotment List 2023 कॉलेज आवंटन परिणाम 26/10/2023 को scert.cg.gov.in वेबसाइटों  में जारी करेगी । सभी उमीदवार अपना नाम CG DELED Allotment List 2023 में देख सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है 

 

 

CG DELED Counseling Allotment List 2023

Counselling का नाम CG D.El.Ed
फुल फॉर्मDiploma Elementry Education
Counselling स्तर राज्य स्तर
पात्रता 12वीं पास
आवेदन की प्रारंभिक तिथि17/08/2023
आवेदन अंतिम तिथि23/08/2023
Allotment List तिथि05/09/2023
Second Allotment List तिथि14/09/2023
Third Allotment List तिथि06/10/2023
4Th Allotment List तिथि26/10/2023

CG DELED College Allotment List 2023

CG DELED College Allotment List 2023 निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये संस्थाओं / महाविद्यालयों के विकल्प एवं संस्थाओं / महाविद्यालयों में उपलब्ध सीट्स एवं अभ्यर्थी के Pre. D.El.Ed. Exam 2023 के प्राप्तांक के आधार पर चिप्स द्वारा तैयार की गई संयुक्त मेरिट रैंक के अनुसार महाविद्यालयों में Chhattisgarh DELED College Allotment List 2023 जारी किया जायेगा । चिप्स द्वारा मेरिट क्रम प्री टेस्ट के प्राप्तांक, प्राप्तांक समान होने पर अभ्यर्थी का जन्मतिथि (आयु में बड़ा होगा वह मेरिट में आगे होगा) जन्मतिथि समान होने पर अभ्यर्थी के नाम अंग्रेजी वर्णक्रम अनुसार बनाया जायेगा ।

CG DELED Counseling Merit List 2023 सूचना

CG DELED Counseling Merit List 2023 (Allotment List) की सूचना निम्नलिखित माध्यम से देखे सकते है।

  1. CG DELED Counseling Merit List आपके मोबाईल में SMS के द्वारा सूचना दी जायेगी । SMS प्राप्त नहीं होने की जिम्मेदारी SCERT की नहीं होगी ।
  2. अभ्यर्थी अपने Login में जाकर अपना ID एवं पासवर्ड डालकर अपना (Allotment List) देख सकते है एवं उसका प्रिंट निकाल सकते है । इस आबंटन पत्र को लेकर आबंटित संस्था में निर्धारित तिथि तक प्रवेश प्राप्त करें।
  3. वेबसाइट में अपना विकल्प फार्म क्रमांक Submit कर भी Allotment List देख सकते हैं। चयन की किसी प्रकार की सूचना डाक के द्वारा नहीं दी जाएगी।
  4. अस्थाई आबंटन पत्र प्राप्त करने के पश्चात निर्धारित तिथि तक इस आबंटन पत्र व आवश्यक दस्तावेजों की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ आबंटित महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर निर्धारित तिथि तक प्रवेश ले सकते हैं।

Chhattisgarh DELED Allotment List Admission 2023

DELED Allotment List चयनित अभ्यर्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया :-

  1. अभ्यर्थी को आबंटित संस्था / महाविद्यालय में अस्थाई आबंटन पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ प्रवेश लेने के लिए निर्धारित तिथि में उपस्थित होना होगा। CG DELED College प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि तक प्रवेश न लेने पर अभ्यर्थी आबंटन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
  2. संस्था / महाविद्यालय में Chhattisgarh DELED College प्रवेश के लिए अधिकृत अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों को जांचकर सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर निर्धारित प्रवेश शुल्क लेकर उन्हें प्रवेश दिया जायेगा।
  3. अगर मूल दस्तावेजों में कोई कमी या त्रुटि पाई जाती है तो उसका चयन अस्वीकार कर दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित करें कि संस्था / महाविद्यालय द्वारा उनके प्रवेश को ऑनलाइन अपडेट कर दिया गया है तथा वे ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पेमेन्ट किया गया फीस की रसीद अनिवार्यतः प्राप्त करें। ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पेमेन्ट किया गया फीस की रसीद नहीं होने की स्थिति में प्रवेश अमान्य माना जायेगा ।
  4. संस्था / महाविद्यालय अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क न लेवे। अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त होने पर संस्था / महाविद्यालय के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
  5. चयनित अभ्यर्थी यदि DELED College प्रवेश के लिए निर्धारित अवधि में संस्था / महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लेता है तथा चयन निरस्त नहीं करता है तो वह ऑनलाइन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। अपने Login में जाकर अपना चयन एक बार निरस्त कर सकता है।

CG DELED College Allotment List Document Verification

अगर आपका नाम CG DELED Counseling Allotment List 2023 में आता है तो दस्तावेज परीक्षण करना ( Document Verification ) संस्था / महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा । 

scert.cg.gov.in DELED Counseling Allotment List Document

  • Pre. D.El.Ed. परीक्षा 2023 की अंकसूची |
  • DELED Counseling Allotment List 
  • सेकेण्डरी सर्टिफिकेट (12 th) परीक्षा की अंकसूची ।
  • जन्मतिथि हेतु 10वीं / 12वीं की अंकसूची या
  • जन्म प्रमाण पत्र ।
  • आरक्षित वर्ग व संवर्ग हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र ।
  •  स्थायी निवासी संबंधी प्रमाण पत्र ।

How to check CG DELED College Allotment List 2023

CG DELED College Allotment List 2023 check के लिए 4 Option है

  • Search by Registration Number आवेदन नंबर से
  • Search by Institute कॉलेज के नाम से
  • Login से
CG DELED Counseling Merit List 2023

CG DELED Allotment List 2023 Link

Allotment List Click Here
CG ScertClick Here

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है