Cg Bsc Nursing Counselling Merit List 2023: छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा Cg Bsc Nursing Counselling 2023 का पंजीकरण 18 अगस्त 2023 से 27 अगस्त, 2023 तक किया गया है। हर साल, Cg Bsc Nursing में प्रवेश देने के लिए Directorate of Medical Education बोर्ड द्वारा Chhattisgarh Bsc Nursing Counselling 2023 आयोजित की जाती है। Bsc Nursing में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित कई संबद्ध संस्थानों या कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। हमने Cg Bsc Nursing के सभी विवरण शामिल कर लिए हैं। निचे देखे पूरी जानकारी
Cg Bsc Nursing Merit List 2023
Cg Bsc Nursing Counselling 2023 सत्र में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। समय सीमा से पहले, आपको Counselling प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करना होगा। योग्यता के क्रम, सीटों की उपलब्धता और उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं के अनुसार उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों में स्थान दिया जाएगा। उसके बाद Cg Bsc Nursing Merit List 2023 जारी किया जायेगा
Cg B.sc Nursing Result 2023 Link
Cg B.sc Nursing Result 2023 Link दिनांक 29.08.2023 को छत्तीसगढ़ राज्य के बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिये शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों की (शासकीय नियतांश एवं प्रबंधन नियतांश की स्नातक सीटों सहित) का प्रथम Online Counseling Allotment List जारी की गई। सभी आबंटित अभ्यर्थी “छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों की समस्त सीटें तथा निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों की शासकीय नियतांश एवं ओपन (मैनेजमेंट) नियतांश की सीटों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें।
Cg Bsc Nursing Counselling Admission Date
स्कूटनी ( आबंटन पत्र में उल्लेखित आबंटित संस्था में)
- दिनांक 30.08.2023 ( 14:00 Hrs)
- दिनांक 02.09.2023 (17:30 Hrs)
प्रवेश (Admission) ( आबंटन पत्र में उल्लेखित आबंटित संस्था में)
- दिनांक 30.08.2023 ( 14:00 Hrs)
- दिनांक 02.09.2023 (17:30 Hrs)
अपग्रेडेशन (Upgradation) चयन
- दिनांक 30.08.2023 ( 14:00 Hrs)
- दिनांक 03.09.2023 (17:30 Hrs)
1 thought on “Cg Bsc Nursing Counselling Merit List 2023 Cg Bsc नर्सिंग काउंसलिंग मेरिट सूची 2023 जारी”
Comments are closed.