Cgdme GNM Nursing Counselling Admission 2023 : सरकारी और निजी कोटा सीटों पर 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) प्रशिक्षण प्रवेश के लिए Online Counselling प्रकिया Notice जारी कर दिया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (General Nursing Midwifery) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य के सभी शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों पर उपलब्ध सीटों के अनुसार समय सारिणी के अनुसार GNM Nursing Counselling 2023 आयोजित की जायेगी।
CG GNM Nursing Counselling 2023
CG GNM Nursing Counselling 2023 छत्तीसगढ़ राजपत्र चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नोटिस में जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रवेश के लिए शासकीय GNM Nursing और निजी GNM Nursing प्रशिक्षण केन्द्रों में सीटों की संख्या अरक्षण में रिक्त सीटों की संख्या अरक्षण रोस्टरवार कुल सीट की घोषणा कर दिया है। Chhattisgarh Health विभाग की वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर, आप ऑनलाइन काउंसलिंग के विज्ञापन पर प्रवेश आवश्यकताओं और अन्य जानकारी पा सकते हैं, और Chhattisgarh GNM Nursing Counselling 2023 के लिए आप www.cgdme.in पर ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण कर सकते हैं।
Chhattisgarh GNM Nursing Counselling 2023 रिक्त सीटों की संख्या
शासकीय GNM Nursing प्रशिक्षण केन्द्रों में सीटों की संख्या अरक्षण रोस्टरवार कुल सीट संख्या :-
निजी GNM Nursing प्रशिक्षण केन्द्रों में सीटों की संख्या अरक्षण रोस्टरवार कुल सीट संख्या :-
अल्पसंख्यक निजी नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र की नियतांश एवं प्रबंधन (ओपन) सीटों का विवरण ;-
Chhattisgarh GNM Nursing Counselling Qualifications
न्यूनतम अर्हताएं :-
- बारहवीं उत्तीर्ण न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिये 35 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण होगी ।
- सेवारत अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने परीक्षा वर्ष के 30 अप्रैल को नियमित कर्मचारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा पूर्ण की है।
CG GNM Nursing Counselling 2023 Age Range
आयु-सीमा :-
- न्यूनतम आयु – ऐसे आवेदक प्रवेश हेतु पात्र होंगे जिन्होंने 31 दिसम्बर 2023 को न्यूनतम 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
- आयु प्रमाणित करने के लिए 10+2 पद्धति से दसवीं या बारहवीं अंक सूची अथवा जन्म प्रमाण पत्रों में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी ।
Cgdme GNM Nursing Counselling Selection Process
चयन प्रक्रिया :-
- GNM Nursing का प्रवेश बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण के प्राप्तांक (बायलॉजी ग्रुप (PCB) को प्राथमिकता) की प्रावीण्यतानुसार किया जायेगा ।
- सेवारत आवेदकों के लिए अलग से प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी।
- प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा कर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी ।
- चयन राज्य स्तर से किया जाएगा। प्रावीण्य सूची के आधार पर राज्य स्तर पर ऑनलाईन काउन्सिलिंग कर सीटों की पूर्ति की जाएगी ।
GNM Nursing Counselling Application Fee
काउन्सिलिंग शुल्क :-
- ऑनलाईन काउंसिलिंग शुल्क के रूप में अनारक्षित श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी हेतु राशि रूपये :- 1000/-
- अनुसूचित जनजाति एवं अनुसचित जाति हेतु राशि रूपये:- 500/-
- संशोधन शुल्क रू ;- 1000/-
- शुल्क जमा हेतु Debit Cards / Credit Cards / Internet Banking ही मान्य होंगे
CG GNM Nursing Addmission form 2023 Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 11/09/2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 18/09/2023 |
Merit List | 20/09/2023 |
CG GNM Nursing Addmission College List
छत्तीसगढ़ राज्य में जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNM ) प्रशिक्षण प्रवेश के लिए Online Counselling आवेदन करने से पहले सरकारी और निजी College List देखे ले
Chattisgarh GNM Merit List 2024
CG GNM Nursing संस्थान के आधिकारिक अधिकारी हर साल योग्य आवेदकों के लिए Counselling Application प्रक्रिया आयोजित करते हैं, जिसमें से वे योग्य आवेदकों को छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग संस्थानों में GNM Nursing Counselling पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करते हैं।
GNM Nursing Counselling प्रवेश प्रक्रिया आवेदन अंतिम तिथि के 7 दिन बाद आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट द्वारा Chattisgarh GNM Counselling Merit List 2023 जारी करेगी
Cgdme GNM Nursing Counselling Admission 2023 Apply Link
Notifications PDF Link | Click Here |
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
All Latest Govt Jobs | Click Here |
3 thoughts on “Cgdme GNM Nursing काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया 2023 यहा देखे Cgdme GNM Nursing Counselling Admission 2023”
Comments are closed.