CSPGCL Data Entry Operator Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 03 अक्तूबर 2023 को Vacancy Notice जारी किया है छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है CSPGCL Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा Data Entry Operator पदों पर भर्ती घोषणा की है जिसमे Data Entry Operator के 20 पदों पर भर्ती निकली है
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हर युवाओ के लिए अच्छी खबर होगी Chhattisgarh State Power Generation Co. Ltd. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड भर्ती 2023 चयन प्रकिया योग्यता, आयु, आवेदन की तिथि, निचे देखा सकते है
CSPGCL Data Entry Operator Bharti 2023 PDF
CSPGCL आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर CSPGCL Data Entry Operator Bharti 2023 PDF Download कर अपना आवेदन कर सकते हैं या निचे दिए गए लिंक से उम्मीदवार आवेदन PDF डाउनलोड कर सकते है छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का अवसर लाभ उठा सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। CSPGCL Data Entry Operator Recruitment 2023 ऑफलाइन आवेदन पत्र, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य जानकारी के लिए पूरी जानकारी नीचे देखें।
CSPGCL Recruitment 2023
Chhattisgarh State Power Generation Co. Ltd. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी में Data Entry Operator के पद हेतु आवेदक छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। और डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रात्र उमीदवार अपना आवेदन 03 अक्तूबर 2023 से 30 अक्तूबर 2023 तक स्पीड पोस्ट से कर सकते है CSPGCL Recruitment 2023 PDF निचे डाउनलोड कर सकते है
CSPGCL Data Entry Operator Vacancy 2023 Short Details
विभाग का नाम | CSPGCL |
पद का नाम | Data Entry Operator |
पदों की सख्या | 20 पदों पर |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
आयु | 18-40 वर्ष |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 03/10/2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30/10/2023 |
Official Website | @cspdcl.co.in |
CSPGCL Vacancy 2023 Post Details
पद का नाम :- Data Entry Operator
वर्ग का नाम | पदों की सख्या |
अनारक्षित | 09 |
अनुसूचित | 02 |
अनुसूचित जनजाति | 06 |
अन्य पिछडा वर्ग | 03 |
योग पद | 20 पद |
CG Data Entry Operator Recruitment 2023 Age Limit
‣ न्यूनतम आयु के लिए :- | 18 वर्ष |
‣ अधिकतम आयु के लिए :- | 40 वर्ष |
Educational Qualification
आवश्यक योग्यता :-
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण, एवं
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र, तथा
- कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में 5000 की डिप्रेशन ( Key Depression) प्रति घण्टा गति की कौशल परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
- PGDCA प्रमाण पत्र
- Notice में पूरी जानकारी देखे
CG Data Entry Operator Selection Process
प्रतियोगी परीक्षा –
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की ऑनलाईन प्रतियोगी परीक्षा (Computer Based Test ) आयोजित की जाएगी।
- प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगें, तथापि हिन्दी अनुवाद में भिन्नता होने पर अंग्रेजी संस्करण ही मान्य होगा।
- प्रतियोगी परीक्षा दो घण्टे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न के बहुविक्लपीय उत्तर होगें। जिसमें से एक उत्तर सही होगा ।
- प्रत्येक सही विकल्प हेतु 01 (एक) अंक निर्धारित है। गलत उत्तर देने पर 14 अंक की कटौती की जावेगी। उम्मीदवार द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जायेंगे,
प्रतियोगी परीक्षा में निम्नलिखित विषयों का समावेश होगा :-
- सामान्य ज्ञान :- 25 अंक
- सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान :- 15 अंक
- सामान्य मानसिक योग्यता :- 15 अंक
- सामान्य गणित :- 15 अंक
- सामान्य हिन्दी (व्याकरण) :- 20 अंक
- सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण) :- 10 अंक
Important Documents
- Aadhar card
- पासपोर्ट फोटो
- Mobile Number
- Email Id
- 10 वी Mark Sheet
- Graduation / Post Graduation / Diploma / Degree प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
Cg Bijli Vibhag Data Entry Operator Bharti 2023 Application Fee
अनारक्षित एंव अन्य पिछडा वर्ग | रु. 700/- |
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति | रु. 500/- |
भुगतान मोड | ऑफलाइन |
- उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाईन हस्तान्तरण के माध्यम से RTGS/NEFT/IMPS डिजिटल माध्यम से सहायक प्रबंधक (के. ले. ई) रायपुर खाता क्रमांक 0399002100077680, IFSC Code – PUNB0039900 पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा रायपुर में देय होगा।
- उम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति (Transaction Details ) आवेदन के साथ संलग्न कर भेजना आवश्यक है।
- उम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति पर अपना नाम, पत्राचार हेतु पूर्ण पता, मोबाईल नं. / फोन नं., ई-मेल इत्यादि की जानकारी दी जावें ।
- आवेदन शुल्क के बिना आवेदन अस्वीकार किये जावेगे। आवेदन शुल्क के रूप में जमा की गई राशि अप्रतिदेय (Not Refundable) है
Data Entry Operator vacancy 2023 Last Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 03/10/2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30/10/2023 |
CSPGCL Data Entry Operator Recruitment 2023 Apply
आवेदन कैसे करें-
- आवेदन छत्तीसगढ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर उपलब्ध कराई गई है। जिसे डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में भरकर समस्त स्वहस्ताक्षरित दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता अनुभव इत्यादि के साथ भरकर उक्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए नियत तिथि तक आवेदन किया जा सकता है।
- आवेदन जमा करने की आवेदन की प्रारंभिक तिथि 03/10/2023 से अंतिम तिथि 30/10/2023 तक है।
निम्न पते पर प्रेषित करें :-
पता – मुख्य अभियंता ( मा. संसा.)
छ. स्टेट पावर जन० कं लिमि०,
शेड न0 03, विद्युत सेवा भवन परिसर, डंगनिया,
रायपुर (छ.ग.) 492013 ई-मेल :- hr [email protected]
Important Links
Notifications PDF Link | Click Here |
Apply PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
All Latest Govt Jobs | Click Here |
2 thoughts on “CSPGCL Data Entry Operator Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में Data Entry Operator के 20 पदों पर भर्ती”
Comments are closed.