CG Forest (Sports Quota) Patra Apatra List वन रक्षक ( खेल कोटा ) रिक्त पदों पर सीधी भर्ती पात्र / अपात्र सूची जारी

CG Forest (Sports Quota) Patra Apatra List छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कांकेर वृत्त के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के खेलों में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों को वन रक्षक (खेल) के खुले पदों के लिए सीधे भर्ती किया जाना था  इच्छुक उम्मीदवारों ने 17 फरवरी, 2024 से 12 मार्च, 2024 के बीच शाम 5:00 बजे तक आवेदन किया गया  CG Forest भर्ती प्रक्रिया के लिए कांकेर वृत्त अंतर्गत वन रक्षक ( खेल कोटा ) के पद पर सीधी भर्ती के सम्बन्ध में पात्र / अपात्र सूची जारी कर दिया है जो उम्मीदवार ने अपना आवेदन किया था वे अपना CG Forest (Sports Quota) Patra Apatra List देख सकते है 

 

 

 

CG Forest (Sports Quota) Patra Apatra List

CG Forest (Sports Quota) Patra Apatra List

विभाग का नामछत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
पद का नामवन रक्षक ( खेल कोटा )
पदों की सख्या 6 पदों पर
आवेदन की प्रारम्भ तिथि17/02/2024
आवेदन की अंतिम तिथि12/03/2024
अधिकारी वेबसाइट@forest.cg.gov.in

CG Forest (Sports Quota) Dawa Apatti

CG Forest (Sports Quota) Dawa Apatti कांकेर वृत्त के अंतर्गत वनरक्षक (खेल कोटा) के लिए राष्ट्रीय खेल विधा कबड्डी में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 12 मार्च 2024 तक आवेदन स्वीकार किए गए हैं। आवेदनों की जांच के पश्चात पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है। CG Forest (Sports Quota) यदि अभ्यर्थी को आवेदन के संबंध में कोई दावा या आपत्ति है तो वह 12 जुलाई 2024 को शाम 5:30 बजे तक नीचे दिए गए पते पर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। दावा या आपत्ति के समर्थन में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

पता :- कार्यालय वनमण्डलाधिकारी, कांकेर वनमण्डल कांकेर संजय नगर काकेर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर पिन नम्बर- 494334

 

CG Forest Patra Apatra List Download Link

CG Forest (Sports Quota) Patra ListDownload
CG Forest (Sports Quota) Patra Apatra ListDownload
CG Forest (Sports Quota) Dawa Apatti NoticeDownload
CG Forest (Sports Quota) Bharti NoticeDownload
अधिकारी वेबसाइटClick here

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है