CG Laghu Vanopaj Vibhag Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा Bharti Notice जारी किया है छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के संचालन हेतु अभ्यर्थियों का चयन मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) के रूप में भर्ती की जानी है। इंटर्नशिप पूर्ण कर रहे योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक ई-मेल [email protected] के माध्यम से आमंत्रित किया जाना है।
CG Laghu Vanopaj Vibhag Vacancy 2023 Short Details
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित |
पद का नाम | मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) |
पदों की सख्या | 17 पदों पर |
आवेदन मोड | Online |
आयु | 18-35 वर्ष |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 01/09/2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 15/09/2023 |
Chhattisgarh Laghu Vanopaj Vibhag Recruitment 2023 Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या |
मैनेजर वनधन (संग्रहण) | 06 |
मैनेजर वनधन (लाख) | 02 |
मैनेजर वनधन (प्रसंस्करण) | 02 |
मैनेजर वनधन (मार्केटिंग) | 02 |
मैनेजर वनधन (आयुर्वेद) | 03 |
मैनेजर वनधन (लैब एनालिस्ट) | 02 |
योग पद | 17 पद |
Cgmfpfed Recruitment 2023 Age Limit
‣ न्यूनतम आयु के लिए :- | 18 वर्ष |
‣ अधिकतम आयु के लिए :- | 35 वर्ष |
Educational Qualification
आवश्यक योग्यता :-
- बी. एस. सी. (कृषि / उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई. / बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/मैकेनिकल/कृषि इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस), साइंस), एम.एस.सी. (बायोटेक/बी.टेक बायोटेक), बी. ए. एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।
- मैनेजर ( वनधन विकास केन्द्र ) मार्केटिंग हेतु एम. बी. ए. ।
आवश्यक अनुभव –
- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम ( माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2022 से जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 तक ) अंतर्गत इंटर्नशीप पूर्ण हो रहे ।
मासिक मानदेय :-
- मानदेय राशि रु. 15,000/- + 5000/-
.
चयन प्रक्रिया :-
- इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र- 01 में आवेदन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के ई-मेल- [email protected] में दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 15.09.2023 तक प्रेषित करें । निर्धारित प्रपत्र के साथ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति भी संलग्न किया जावें ।
- प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जावेगा। अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार में भाग लेने का यह तात्पर्य नहीं होगा कि उनका चयन हो गया है।
- अभ्यर्थियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर कार्य कुशलता प्रतिवेदन, आचरण एवं व्यवहार एवं अनुशासन पालन संबंधी प्रतिवेदन उनके पूर्व पद स्थापना स्थल के सक्षम अधिकारी / प्रबंध संचालक, जिला यूनियन से संघ कार्यालय द्वारा प्राप्त किया जावेगा । तदानुसार साक्षात्कार हेतु सूची तैयार की जावेगी ।
- अभ्यर्थी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जावेगी ।
Important Documents
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी एड्रेस
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
- मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
cgmfpfed.org Vacancy 2023 Application fee
-
सामान्य/ओबीसी: रु. शून्य/-
-
एससी/एसटी/पीएच/महिला: शून्य
Important Dates
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 01/09/2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 15/09/2023 |
CG Laghu Vanopaj Vibhag Bharti 2023 Apply
- जो लोग इच्छुक पूर्ण कर रहे योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक ई-मेल [email protected] के माध्यम से आमंत्रित किया जाना है।
- प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 26.09.2023 एवं 27.09.2023 समय प्रातः 11:00 बजे से “छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, सेक्ट. 24, वनधन भवन, नवा रायपुर ” में साक्षात्कार आयोजन कर मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) का चयन किया जावेगा ।
Important Links
Notifications PDF Link | Click Here |
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
All Latest Govt Jobs | Click Here |