Cg Lokpal Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ मनरेगा द्वारा 12 जिलों में लोकपाल पद पर सीधी भर्ती

Cg Lokpal Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा Vacancy Notice जारी किया है Chhattisgarh Panchayat Rural Development Department छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् राज्य के 12 जिले में लोकपालों (Ombudsman) की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर भर्ती निकली है। Chhattisgarh Lokpal Bharti 2023 इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है।

Cg Lokpal Bharti 2023

Chhattisgarh Panchayat Rural Development Department Recruitment 2023 विषयांतर्गत छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जिला बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, मानपुर – मोहला, धमतरी, सारंगढ़ – बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर, कोण्डागांव, बीजापुर सुकमा एवं नारायणपुर हेतु लोकपाल पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है इच्छुक आवेदक Cg Lokpal Bharti 2023 में आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से  जमा कर सकते है 

Cg Lokpal Recruitment 2023

Cg Lokpal Recruitment 2023 के लिए 12 पदों पर भर्ती किया जायेगा सभी उम्मीदवार जिले के अनुसार रिक्तियों की जानकारी दिया है इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 03.10.2023 से दिनांक 03:11:2023 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से  जमा कर सकते है जिसका लिंक विज्ञापन PDF निचे दिया गया Cg Mgnrega Recruitment 2023 आधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ शासन की अधिकृत वेबसाईट @cgstate.gov.in के Notice Board में संलग्न विज्ञापन सूचना एवं आवेदन पत्र अपलोड किया गया है 

Cg Lokpal Recruitment 2023

Cg Lokpal Vacancy 2023 Short Details

विभाग का नामछत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
पद का नामलोकपाल
पदों की सख्या 12 पदों पर
आवेदन मोडस्पीड पोस्ट
आयु21-66 वर्ष
आवेदन की प्रारंभिक तिथि03/10/2023
आवेदन अंतिम तिथि03/11/2023
Official Website@cgstate.gov.in

Chhattisgarh Panchayat Rural Development Department Recruitment 2023 Post Details

पद का नाम पदों की सख्या
लोकपाल12 पद
कुल योग 12 पदों पर

Lokpal Zila Panchayat Chhattisgarh Job 2023

जिलो का नाम पदों की सख्या
बालोद1 पद
बेमेतरा1 पद
खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई1 पद
मानपुर – मोहला1 पद
धमतरी1 पद
सारंगढ़ – बिलाईगढ़1 पद
सक्ती1 पद
मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर1 पद
कोण्डागांव1 पद
बीजापुर1 पद
सुकमा1 पद
नारायणपुर 1 पद
योग पद 12 पदों पर


Cg Mgnrega Recruitment 2023 Age Limit

‣ न्यूनतम आयु के लिए :- 21 वर्ष
‣ अधिकतम आयु के लिए :- 66 वर्ष

Chhattisgarh Lokpal Recruitment 2023 Educational Qualification

आवश्यक योग्यता :-

  • किसी भी विधि के अंतर्गत दोषी सिद्ध हुआ हो ।
  • किसी अन्य ऐसे व्यवसाय / आजीविका से जुड़ा / जुड़ी हो, जिससे आवेदित पद के कार्यों के लिए आवश्यक समय व ध्यान न दे सके।
  • लोक – प्रशासन (Public Administration), विधि (Law) अकादमिक (Academic), समाजकार्य (Social Work ) या प्रबंधन (Management) में से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव |
  • उपरोक्त क्षेत्रों में अनुभव के साथ ही “आमजन अथवा सामाजिक संगठनों के साथ कार्यानुभव की योग्यता अनिवार्यता ।
  • आवेदित पद पर (अर्थात् लोकपाल पद पर ) पूर्व में कार्य कर चुका / चुकी हो।
  • वह ऐसे अपराध का दोषी पाया गया, जो नैतिक अधमता (पतन) से जुड़ा हो।
  • किसी राजनैतिक दल अथवा प्रतिबंधित संगठन / संस्था / समिति का सदस्य हो
  • शारीरिक रूप से अक्षम हो ।
  • Notice में पूरी जानकारी देखे 

CG PRD Bharti Recruitment 2023 Important Documents

  1. Aadhar card
  2. पासपोर्ट फोटो
  3. Mobile Number
  4. Email Id
  5. 10 वी Mark Sheet
  6. Graduation / Post Graduation / Diploma / Degree प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र

PRDD Chhattisgarh Recruitment 2023 Application fee

  • किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जा रहा है 

Chhattisgarh Government Jobs 2023 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि03/10/2023
आवेदन अंतिम तिथि03/11/2023

Chhattisgarh Lokpal Vacancy 2023 Apply

  • इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा दिनांक- 03.11.2023 की संध्या – 5:00 बजे तक सिर्फ स्पीट पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

 आवेदन पत्र निम्न पते पर प्रेषित किया जावे:-

प्रति, आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीयतल कक्ष क्रमांक 19, विकास भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)

Cg Lokpal Vacancy 2023 Notification

Download PDF

Important Links

Notifications PDF LinkClick Here
Apply LinkClick Here
All Latest Govt JobsClick Here

Join Our Official Group

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है