Cg Police Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस 5967 पदों पर भर्ती देखे पूरी जानकारी CG Police Online apply

Cg Police Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती  के लिए Notice जारी कर दिया है छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 5967 रिक्तियों की घोषणा की है। CG Police Constable Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट @cgpolice.gov.in पर दिनांक 30.01.2024 से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

CG Police Constable Recruitment 2023

Chhattisgarh Police Constable के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने महत्वपूर्ण भर्ती Notice की घोषणा की है। इस पहल के परिणामस्वरूप 5967 कांस्टेबलों की भर्ती होगी। यदि उम्मीदवार 10वीं या 12वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं तो वे Chhattisgarh Police Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Cg Police Vacancy 2023 Last Date  निर्धारित की गई हैं।

CG Police Constable Bharti 2023 चयन प्रक्रिया में इन चरण शामिल होंगे

  • लिखित परीक्षा,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा। 

Chhattisgarh Police Bharti 2023 Notification PDF

Chhattisgarh Police Bharti 2023 Notification  आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किया है । Chhattisgarh Police Vacancy 2023 के सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से CG पुलिस कांस्टेबल Notice PDF है। इसमें भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी शामिल है। नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके, उम्मीदवार CG Police Vacancy 2023 Notification PDF प्राप्त कर सकते हैं। 

Chhattisgarh Police Bharti 2023 Notification PDF

Chhattisgarh Police Vacancy 2023 Short Details

विभाग का नामछत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नामकांस्टेबल GD, ट्रेडमैन, वाहन चालक
पदों की सख्या 5967 पदों पर
आवेदन मोडOnline
आयु18-28 वर्ष
आवेदन की प्रारंभिक तिथि01/01/2024
आवेदन अंतिम तिथि30/01/2024
Official Website@cgpolice.gov.in

Chhattisgarh Police Recruitment 2023 Post Details

पद के नाम
कांस्टेबल जीडी,
ट्रेडमैन,
वाहन चालक

जिला / इकाईपदों की सख्या
रायपुर559
भाटापारा98
धमतरी108
गरियाबंद186
महासमुंद92
पीटीएस, माना, रायपुर20
रेल रायपुर 181
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी
चंदखुरी, रायपुर
22
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर48
दुर्ग332
बालोद128
बेमेतरा110
राजनांदगांव160
कबीरधाम120
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी228
खैरागढ़-छुईखदान82
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव20
बिलासपुर168
मुंगेली 139
रायगढ़124
जांजगीर-चांपा28
सक्ती101
कोरबा177
गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही42
सारंगढ़ – बिलाईगढ़116
जशपुर106
सरगुजा79
कोरिया37
बलरामपुर – रामानुजगंज259
सूरजपुर144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर106
पीटीएस, मैनपाट39
बस्तर 365
कोण्डागांव104
कांकेर133
दंतेवाड़ा73
नारायणपुर477
सुकमा139
बीजापुर 390
कुल योग 5967 पदों पर

Chhattisgarh Police GD Vacancy 2023 Age Limit

‣ न्यूनतम आयु के लिए :- 18 वर्ष
‣ अधिकतम आयु के लिए :- 28 वर्ष

आयु सीमा :-

  • उमीदवार की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जावेगी ।

Latest Chhattisgarh Police Job Vacancies Educational Qualification

आवश्यक योग्यता :-

5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा पास भर्ती 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा – छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय / महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे।
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वी कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे।
  • आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लायसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है।
  • Notice में पूरी जानकारी देखे 

Cgpolice.gov.in New Vacancy Physical Qualification

  • सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 05 सेमी का अंतर होना आवश्यक है। महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगी।

  • अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग, नॉकनी, फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए। उम्मीद्वार को आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए। आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख से 6/9 तथा दूसरी आंख की बिना चश्मे के 6/12 से कम नहीं होना चाहिए। मुख्य रंगों में भेद करने में उम्मीदवार को सक्षम होना चाहिए।

  • तृतीय लिंग वर्ग के अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र में पुरूष उल्लेखित होने पर पुरूष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड एवं महिला उल्लेखित होने पर महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड लागू होंगे

टेस्ट पुरुष महिला
ऊंचाई168 सेंमी158 सेंमी
सीना 81-86
CG Police Constable Recruitment 2023

CG Police Vacancy 2023 Selection Process

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों से संपादित की जावेगी :-

आरक्षक (G.D.) के अभ्यर्थियों के लिए :-

  • दस्तावेजों की जांच,
  • शारीरिक नापजोख,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा ( लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ) – 100 अंक
  • लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित ) – 100 अंक होंगी।

आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए :-

  • दस्तावेजों की जांच,
  • शारीरिक नापजोख,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी),
  • लिखित परीक्षा – 100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट 25 अंक होंगे ।

CG Police Online apply Important Documents

  1. Aadhar card
  2. पासपोर्ट फोटो
  3. Mobile Number
  4. Email Id
  5. 10 वी Mark Sheet
  6. Graduation / Post Graduation / Diploma / Degree प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र

CG Police Vacancy Bharti Application fee

UR / OBC200
SC/ ST125

Chhattisgarh Cg Police Vacancy 2023 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि01/01/2024
आवेदन अंतिम तिथि30/01/2024
त्रुटि सुधारजल्द ही

Chhattisgarh Police Recruitment 2023 Apply Online

Chhattisgarh Police Recruitment 2023 Apply Online के लिए CG Police की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी अपना आवेदन दिनाक 30/01/2024 से ——- तक ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। 

Important Links

Apply NoticeClick Here
Notifications PDF LinkClick Here
Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
All Latest Govt JobsClick Here

Join Our Official Group

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है 

22 thoughts on “Cg Police Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस 5967 पदों पर भर्ती देखे पूरी जानकारी CG Police Online apply”

  1. हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Comments are closed.

CG Police Constable महिला पुरुष के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती