Cgdme BSc Nursing Counselling 2023 CG BSc नर्सिंग काउंसलिंग 2023 पूरी जानकारी

Cgdme BSc Nursing Counselling 2023 छत्तीसगढ़ के सभी छात्रो का इंतजार की घड़ी खत्म हो चुका है। CG Vyapam द्वारा Cg B.sc Nursing Entrance Exam Result 2023  जारी कर देने के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने  B.Sc Nursing, M.Sc Nursing and Post Basic B.Sc Nursing Counselling Form 2023 नोटिस जारी कर दिया है BSc Nursing Counselling के लिए जो पैकेज प्रवेश प्रक्रिया है वह स्टार्ट करने के लिए यहाँ पर संभावित समय सारणी आ चुका है। जो लोग B.Sc Nursing, M.Sc Nursing and Post Basic B.Sc Nursing करना चाहते हैं उसके लिए Counselling का तिथि यहाँ पर देख सकते।

CG BSc Nursing Counselling 2023

कार्यालय आयुक्त और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ की तरफ से 17 अगस्त को यहाँ पर नोटिस निकाला गए हैं। प्रवेश वर्ष 2023 में नर्सिंग पाठ्यक्रमों B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing and Diploma in Psychiatric Nursing में Counselling एवम CG BSc Nursing Admission 2023 प्रक्रिया हेतु संभावित तिथियां दिया हुआ है। 

Chhattisgarh BSc Nursing Admission 2023

कोर्स B.Sc Nursing
संचालन निकायचिकित्सा शिक्षा निदेशालय
प्रवेश प्रक्रिया Counselling
प्रवेश मोड Online
आधिकारिक वेबसाइट www.cgdme.in

Cgdme Counselling Important Dates

B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing and Diploma in Psychiatric Nursing सभी का आवेदन तिथि निचे दिया गया है

आवेदन की प्रारंभिक तिथि18/08/2023
आवेदन अंतिम तिथि24/08/2023
Cgdme BSc Nursing Counselling 2023

CG BSc Nursing Counselling 2023 Fee

  • अनारक्षित (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) राशि रू. 1000/-
  • अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) राशि रू.500/-
  • आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन शुल्क (Edit Fee) :- 1000/-

CG BSc Nursing Counselling Merit List 2023

Chhattisgarh Counselling सभी का फॉर्म 18 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। पहला कांउसलिंग होगा। उसके बाद 25 अगस्त को मेरिट लिस्ट आ जाएगा और 25 अगस्त को आपका अलॉटमेंट भी दे दिया जाएगा। यहां पर B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing and Diploma in Psychiatric Nursing के लिए Counselling Merit List 2023 देख सकते है। 

CG BSc Nursing Counselling Eligibility

  1. भारतीय  हो,
  2. Chhattisgarh राज्य का मूल निवासी हो
  3. न्यूनतम  17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
  4. B.Sc. Nursing Home / Post Office B.Sc. / A Salazar’s Postfast in Franchise Specialty / M.Sc. के लिए अधिकतम सीमा 35 वर्ष आयु निर्धारित किया गया है।

BSc Nursing Reservation Of Seats (सीटों का आरक्षण)

  1. Chhattisgarh BSc Nursing Counselling 2023 समस्त शासकीय सीटें एवं शासकीय अनुदान प्राप्त / गैर अनुदान प्राप्त निजी नर्सिंग महाविद्यालय की सभी पाठ्यक्रमों की शासकीय नियतांश एवं ओपन (प्रबंधन) नियतांश की सीटें इन नियमों के अंतर्गत आयोजित Admission परीक्षा के परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी।
  2. कोई भी निजी संस्था सीधे स्वयं के स्तर पर प्रवेश नहीं ले सकेगी।
  3. समस्त प्रवेश हेतु आबंटन के लिये संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित Counselling समिति ही अधिकृत होगी।
  4. Counselling समिति द्वारा जारी आबंटन के अतिरिक्त कोई भी प्रवेश अवैध होगा।
  5.  समस्त शासकीय सीटें एवं शासकीय अनुदान प्राप्त / गैर अनुदान प्राप्त निजी नर्सिंग महाविद्यालय की सभी पाठ्यक्रमों की शासकीय नियतांश की सीटों में केवल मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्रावीण्यता (मेरिट ) के आधार पर श्रेणीवार / वर्गवार प्रवेश दिया जाएगा
  6. प्रबंधन नियतांश (ओपन) सीट की आरक्षित श्रेणी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जाति प्रमाण-पत्र होने पर ही पात्र होंगे
  7. अनारक्षित श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य मूल निवासी एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी प्रावीण्यतानुसार आबंटन प्राप्त कर सकेंगे।

CG BSc Nursing Selection Process

Cgdme Counselling 2023 जीएनएम का प्रवेश बारहवीं कक्षा के प्राप्तांक (बायलॉजी ग्रुप च्ठद्ध को प्राथमिकता) की प्रावीण्यतानुसार किया जायेगा एवं Post Basic Diploma in Clinical Specialty पाठ्यक्रमों का प्रवेश B. S. C. and G. N. M. के प्राप्तांको की प्रावीण्यतानुसार संचालनालय चिकित्सा शिक्षा द्वारा की जायेगी, जिसमें बी एस सी नर्सिंग को प्राथमिकता दी जायेगी।

CG BSc Nursing Counseling Process

छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय / विद्यालय की सीटें, निजी नर्सिंग महाविद्यालय / विद्यालय के शासकीय नियतांश की सीटें एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालय / विद्यालय ओपन (प्रबंधन) नियतांश की सीटें के नर्सिंग पाठ्यक्रमों की उपलब्ध सीटों में Admission के लिये नियमानुसार तैयार की गई प्रावीण्य सूची के आधार पर नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों का संचालनालय द्वारा निम्नानुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग किया जायेगा –

  1. उपरोक्त उल्लेखित अनुसार प्रावीण्य सूची घोषित होने के बाद, ऑनलाईन आवेदन, छत्तीसगढ़ राज्य की सीटों हेतु आमंत्रित किये जायेंगे।
  2. ऑनलाईन आवेदन के समय प्रविष्ट की हुई पात्रता या अन्य कोई भी जानकारी जैसे मूल निवासी, श्रेणी, संवर्ग, सीटों का प्रकार, महाविद्यालय / विद्यालय चयन ( option ) इत्यादि अपरिवर्तनीय होंगे।
  3. विशेषकर अपनी श्रेणी संवर्ग चयन करने के पूर्व अपने वांछित प्रारूप में वांछित समयावधि के प्रमाण पत्र का निरीक्षण अवश्य कर लें।

Cg B.sc Nursing Application Form 2023

Cg B.sc Nursing Application Form प्रवेश वर्ष 2023-नर्सिंग पाठ्यक्रम (BSc. (N), M. Sc. (N), Post Basic B Sc (N)} में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (Directorate of Medical Education) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है 

Important Links

Notifications PDF LinkClick Here
Counseling PDF LinkClick Here
Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
All Latest Govt JobsClick Here

Join Our Official Group

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है 

4 thoughts on “Cgdme BSc Nursing Counselling 2023 CG BSc नर्सिंग काउंसलिंग 2023 पूरी जानकारी”

Comments are closed.