छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा बिलासपुर में विभिन्न 112 पदों पर भर्ती CGSLSA RECRUITMENT 2023 CGSLSA Bilaspur Vacancy 2023

CGSLSA RECRUITMENT 2023  छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (पुराना हाईकोर्ट भवन) बिलासपुर (छ.ग.) Vacancy Notice जारी किया हैं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी), सहायक ग्रेड-3 / कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर वाहन चालक एवं भृत्य / आदेशिका वाहक के निम्न पदों पर भर्ती किया जाना है CGSLSA Vacancy 2023 इच्छुक उमीदवार आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09/10/2023 से शाम 05.00 बजे तक ऑफ़लाइन जमा कर सकते है।

CGSLSA Recruitment 2023 Short Details

विभाग का नामछत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
पद का नामविभिन्न पदों पर
पदों की सख्या 112 पदों पर
आवेदन मोडऑफलाइन
आयु18-35 वर्ष
आवेदन प्रारंभिक दिनांक10/09/2023
आवेदन अंतिम तिथि09/10/2023

Chhattisgarh Rajya Vidhik Seva Pradhikaran Vacancy 2023 Post Details

पद का नामपदों की सख्या
अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी)01 पद
सहायक ग्रेड-3 / कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर 80 पद
वाहन चालक01 पद
भृत्य / आदेशिका वाहक30 पद
योग पद 112 पद


Jila Vidhik Seva Pradhikaran Bilaspur Vacancy Age Limit

‣ न्यूनतम आयु के लिए :- 18 वर्ष
‣ अधिकतम आयु के लिए :- 35 वर्ष

Cgslsa Gov In Recruitment 2023 Educational Qualification

आवश्यक योग्यता :-

अनुवादक ( हिन्दी से अंग्रेजी) के पद के लिए :-

  • हिंदी में स्नातकोत्तर उपाधि अंग्रेजी में दक्षता सहित अथवा अंग्रेजी में स्नात्कोत्तर उपाधि हिन्दी में दक्षता सहित कंप्यूटर में कार्य करने की दक्षता आवयश्यक है।
  • विधि स्नातक को अधिमान्यता दी जायेगी अर्थात वरिष्ठता निर्धारण में विधि स्नातक को 05 अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा।

सहायक ग्रेड-3 / कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर के लिए :- 

  • 1मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
  • पुरानी हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा,
  • कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)
  • हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ) का प्रमाण-पत्र ।

वाहन चालक के लिए :-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • वैध LMV ड्राईविंग लायसेन्स (vaild LMV Driving Licenese) तथा समस्त प्रकार के वाहनों विशेषतः कार / बुलोरो / हैवी व्हीकलस् के चालन का अनुभव रखता हो ।
  • मोटर मेकेनिक / डीजल मेकेनिक ट्रेड में आई. टी. आई. उत्तीर्ण योग्यताधारी व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी ।

भृत्य के पद के लिए :-

  • अ- शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

CGSLSA Bharti 2023 Selection Process

प्रथम भाग :-  लिखित परीक्षा

  • छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर, छ.ग. द्वारा गठित भर्ती कमेटी या सब कमेटी द्वारा एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी,
  • जिसमें 50 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे,
  • जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए एक उत्तर पुस्तिका होगी,
  • जिसमें चार विकल्प गोले के रूप में दिए जाएंगे, सही उत्तर के विकल्प वाले गोले को नीली स्याही के पेन से पूर्णतः भर कर चिन्हित करना होगा।
  • उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं समसामयिक विषयों, कम्प्यूटर, इंटरनेट एवं पद से संबंधित होंगे,
  • उक्त परीक्षा की अवधि केवल एक घंटे की होगी ।

Chhattisgarh Rajya Vidhik Seva Pradhikaran Admit Card

  • लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जावेगी।
  • जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की वेबसाईट https://cgslsa.gov.in/ पर से अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card ) डाउनलोड कर पहचान पत्र ( ID Proof) तथा ड्राईविंग लायसेंस / वोटर आईडी / आधार कार्ड / पैन कार्ड / स्मार्ट कार्ड सहित उपस्थित होंगे।
  • यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।

CGSLSA Bilaspur Bharti 2023 Important Documents

  1. Aadhar card
  2. पासपोर्ट फोटो
  3. Mobile Number
  4. Email Id
  5. 10 वी Mark Sheet
  6. Graduation / Post Graduation / Diploma / Degree प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र

CGSLSA Vacancy 2023 Application fee

  • आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।

Important Dates

आवेदन की प्रारंभिक तिथि10/09/2023
आवेदन अंतिम तिथि09/10/2023

CGSLSA Bilaspur Vacancy 2023 Apply

  • Chhattisgarh Rajya Vidhik Seva Pradhikaran Bharti 2023 आवेदन पत्र दिनांक 09/10 /2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से “आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो जिसे छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 के पते पर परीक्षा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे।

Important Links

Notifications PDF LinkClick Here
Apply LinkClick Here
All Latest Govt JobsClick Here

Join Our Official Group

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है