छत्तीसगढ़ में 9 नियोक्ताओं द्वारा 1130 पदों पर भर्ती Chhattisgarh Rojgar Mela 2023

Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 छत्तीसगढ़ कोंडागांव संकल्प परियोजना के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को काम  Job उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत  25 अगस्त को रोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) का आयोजन कर रहा है। Kondagaon Rojgar Mela 2023 आयोजन में 9 नियोक्ताओं द्वारा 1130 पदों पर भर्ती किया जाएंगे।

Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 Post Details

CG Rojgar Mela 2023 में इन पदों पर भर्ती किया जायेगा 

  • स्टैकर एक्सक्यूटिव,
  • लोडर एक्सक्यूटिव,
  • तकनीकी सहायक,
  • सैल्स एसोसिएट,
  • सिक्यूरिटी गार्ड,
  • बीपीओ,
  • केयर टेकर,
  • नर्सिंग स्टॉप,
  • मार्केटिंग एक्सक्यूटिव,
  • मेनेजर,
  • ड्राइवर,
  • फायर मैन,
  • एक्स सर्विस मैन,
  • टेलीकॉलर,
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर,
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर,
  • लाईफ मित्र,
  • फिल्ड ऑफिसर

Cg Rojgar Mela 2023 Educational qualification

इस सभी पदों पर भर्ती के लिए 8 वीं से स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया है।

Monthly Honorarium

जिसमें 25000 रूपयों तक मासिक मानदेय के पद शामिल है।

जरुरी सुचना !

हमारी वेबसाइट (GetVacancyJob.Com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।

यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।

हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।

GetVacancyJob.Com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है